राजस्थान के बारे में
-
राजस्थान एक सुन्दर
राज्य के रूप
माना जाता है।
यह राज्य भारत
के उत्तर पच्चिम
में है। राजस्थान
की राजधानी जयपुर
है जिसे गुलाबी
नगरी के नाम
से भी जाना
जाता है यहाँ
राजस्थानी भाषा बोली
जाती है माउंट आबू ही
एक मात्र हिल
स्टेशन है राजस्थान
का यहाँ गर्मियों
के दौरान मौसम
सुखद रहता है।
राजस्थान का रहन सहन
–
राजस्थान गाँवो के
लोगो में आपसी प्यार और एक दूसरे की मदत करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। गाँवो के लोग अपने आस पास सफाई का पूरा ध्यान रखते
है।
राजस्थानी पहनावा
- पुरूष धोती - कुरता पैंट -शर्ट पहनते हैं । और सिर पर पगड़ी बांधते हैं । महिलाये
लुगड़ी, घाघरा कुर्ता, साड़ी और लड़किया सलवार शूट पहनती हैं।
राजस्थानी गाँवो का
खान पान - राजस्थानी गाँवो का मुख्यतर
खान पान बाजरे व गेहू की रोटी और केर सांगरी का साग, कड़ी , काचरी आदि गाँवो में ज्यादातर
रोटी चूल्हे पर बनायीं जाता है। लेकिन एक बात
कहनी पड़ेगी आज कल तकनिकी इतनी बढ गयी की अब लोग गैस चूल्हे का उपयोग करने लगे लेकिन
खाने जो स्वाद चूल्हे पर आता है वो गैस चूल्हे पर कभी नहीं आ सकता है।
राजस्थानी
गाँवो की रोज की जिंदगी -
लोग रोजकार के लिए अपने पास के कस्बे और शहरों में चले जाते
है और कुछ खेतो में काम करते है गांव
के लोग खेती पर जयादा निर्भर रहते है लेकिन राजस्थान
में पानी के कमी होने से पैदावार में कमी आई है। इन सबको देखते भारत सरकार एक योजना चलायी
की हर गांव, ढाणी को मुख्य सड़क से जोड़ना इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सड़क योजना इस योजना का प्रभाव गांव, ढाणी के लोगो पड़ा हर सुविधा आसानी से मिलने लगी जैसे
असपताल, स्कूल ,आने जाने के लिए वाहन अब गांव की जिंदगी भी बुहत अच्छी होने लगी अच्छी
शिक्षा और शुविधा मिलने
लगी है।